नशे की गोलियां एंव भुक्की चुरा पोस्त बेचने के आरोप में वाहन सहित तीन गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत अलग अलग स्थानों से नशा इत्यादि बेचने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जारी क्राइम रिपोर्ट में बताया गया कि ए.एस.आई रछपाल सिंह को सूचना मिली कि रूपिन्द्र सिंह पुत्र सखविन्द्र सिंह, लखवीर सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी माणूके जोकि नशा इत्यादि बेचने का धंधा करते हैं बह माणूके से झोरडां अपने मोटरसाइकिल नंबर पी.वी.29एन.8850 पर जा रहे हैं जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को दो ग्राम हैरोइन एंव नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर ए.एस.आई रछपाल सिंह एंटी नार्कोटिक सैल जगराओं जोकि पुलिस पार्टी सहित चैकिंग संबंधी वा-हद्द दरिया गांव खुरशैदपुरा मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि जसवंत सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी हुजरां अपने खेत गांव अक्कूबाल में बैठ कर भुक्की चुरा पोस्त बेच रहा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को सात किलो भुक्की सहित गिरफ्तार किया गया।उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।