पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत : जिला व्यापार मंडल पठानकोट को आज जिले में व्यापार और समाज हित में विशेष स्थान प्राप्त है। इसके साथ जुड़ना गौरव और हर्ष की बात है। यह विचार जिला व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता व चेयरमैन विवेक माडिया की देखरेख में आयोजित बैठक के दौरान डिस्ट्रिक्ट होलसेल कैमिस्ट एसो. के अध्यक्ष राजेश महाजन बब्बा ने जिला व्यापार मंडल का जिला प्रभारी नियुक्त होने के दौरान उपस्थित जनां को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम के दौरान प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता व चेयरमैन विवेक माडिया ने जिला प्रभारी के अहम पद पर राजेश महाजन बब्बा की नियुक्ति किये जाने पर सारा पंडाल तालियां की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने नियुक्तियां के दौर को आगे बढ़ाते हुए विनय विग को सीनियर उपाध्यक्ष, विकास विग को महासचिव, नरेन्द्र महाजन को सचिव, विनय ढींगरा को प्रैस सचिव, डाक्टर राज ठुकराल को वेलकम कमेटी का इंचार्ज, डाक्टर गुरबख्श चौधरी को चीफ आग्र्रेनाइज, डाक्टर भुपेन्द्र सिंह को मैडिकल सैल के इंचार्ज, डाक्टर एमएल अत्री को प्रोजेक्ट चेयरमैन, मोक्ष गुप्ता को सीनियर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी के साथ मौके पर उपस्थित होलसेल कैमिस्ट एसो. के गणमान्य सदस्यां को जिला व्यापार मंडल पठानकोट की कैबिनेट में शामिल करने की घोषणा की। मौके पर सभी नव नियुक्त सदस्यां का स्वागत उपस्थित सदस्यां की ओर से हार पहना कर किया गया। सभी नव नियुक्त सदस्यां ने कहा जिला व्यापार मंडल पठानकोट के साथ जुड़ना उनके लिए गौरव की बात है, उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसकी पुरी निष्ठा और इमानदारी के साथ पालना करेंगे। प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने कहा कि मात्र कुछ सदस्यां के साथ जिला व्यापार मंडल पठानकोट का सफर शुरू हुआ था तथा आज इसकी शाखाएं जिले के हर कस्बे और हर गांव में पहुंच बना चुकी हैं।सभी आए हुए गणमान्यां का स्टेट अवार्डी समीर शारदा ने स्वागत करते हुए उपस्थित जनां के बारे में बताया तथा जिला व्यापार मंडल के साथ जुड़ा हर सदस्य विशेष सख्शीयत रखता है जो कि जिला व्यापार मंडल की एकता और अखंडता को दर्शाता है।
मौके पर उनके साथ जीएसटी प्रभारी गगन ठाकुर, उपाध्यक्ष परमजीत सैनी पम्मा, सीनियर उपाध्यक्ष निर्मल सिंह पप्पू, कैशियर केवल शर्मा, पीआरओ जतिन्द्र जीतू, सुनील महाजन, एमसी गणेश महाजन, सुरेश महाजन राजू, नरेन्द्र महाजन, एमसी राज कुमार, रामेश्वर राजू, गुरप्रीत सिंह, जिला मोबाइल एसोसिएशन से अध्यक्ष मनोज अरोड़ा, सिंकदर महाजन, भावुक आनंद, रमन महाजन, अंकुर, कुलदीप, विवेक, सुधाकर अहलुवालिया, लड्डी बाबा, कमल महाजन, अमित, बन्नी भी थे।
जिला व्यापार मंडल पठानकोट के राजेश महाजन बब्बा जिला प्रभारी नियुक्त
News Publisher