गुवाहाटी, असम, रोहित जैन : जेसीआई हुनर 25 का अर्द्ध वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह गत 1 अगस्त को महेश्वरी भवन में संपन्न हुआ। जहां पूरे जोन 25 के सभी चैप्टर को उनके अपने अपने रीजन के उपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। रीजन सी के उपाध्यक्ष जैसी दीपक भजनका ने भी अपने रीजन के सभी चेप्टर को उनके द्वारा पिछले 6 महीने में किए गए कार्यों के लिए पुरस्कृत किया। जिसमें जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने पूरे रीजन सी मैं बाजी मारी। बेस्ट प्रेसिडेंट अमित पाटनी, बेस्ट लोम जेसीआई गुवाहाटी हुनर, बेस्ट पीआर प्रॉजेक्ट, बेस्ट कोविड वैक्सिनेशन कैंप, बेस्ट ट्रैनिंग, के साथ साथ 18 पुरस्कार जीते जिसमे बेस्ट जेसी मेंबर नेहा गुप्ता, और बेस्ट सेक्रेटरी रनर्स अप मनोज जैन का भी अवार्ड शामिल है। गुवाहाटी हुनर के अध्यक्ष अमित पाटनी ने खुशी जताते हुए कहा की यह अवार्ड सभी मेंबर्स के मेहनत और हुनर के सभी एडवाइजर द्वार दिया गया मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया है उन्होंने कहा की जब भी उनको जरूरत पड़ी उनकी पूरी टीम ने उनका हमेशा साथ दिया है। जेसी ईशा गंगवाल, दीपक जैन, मनोज जैन, नेहा गुप्ता, प्रशांत जैन, प्रशन अग्रवाल, राहुल वर्मा, रौनक जैन, आयशा जैन, अमित बाकलीवाल, सरिता जैन, पूजा जैन, रागिनी जैन, रिषभ जैन, ध्रुव छाजेर, अंकित जालान, रोहित जैन, के साथ-साथ हुनर के सभी मेंबर्स ने उनका भरपूर सहयोग दिया जिसके लिए हुनर अध्यक्ष अमित पाटनी ने सभी का धन्यवाद दिया है।
मिडकॉन 2021 में जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने मारी बाजी
News Publisher