तरन तारन, पंजाब, रणजीत सिंह भुल्लर : थाना सीटी पट्टी (तरन तारन) की पुलिस की तरफ से 495 ग्राम हेरोइन समेत दो व्यक्तियों को काबू करने का दावा किया है। पकड़े गए नौजवानों का पुलिस ने दो दिन का पुलिस रिमांड किया है। डीऐस्सपी पट्टी कुलजिन्दर सिंह ने बताया कि थाना सीटी पट्टी के एसएचओ लखबीर सिंह ने वेरका डेरी पट्टी नज़दीक बुलट मोटर साइकिल नंबर पीबी 46-एडी-8080 और सवार दो व्यक्तियों को काबू किया। जिन की तलाशी की गई तो उन के पास से 495 ग्राम हेरोइन निर्यात हुई। मुलजिमों की पहचान अर्पित जैन पुत्र रमणीक जैन निवासी वार्ड नंबर 10 पट्टी और मलकीत सिंह उर्फ मिता पुत्र सतनाम सिंह निवासी वार्ड 11 के तौर पर हुई है। जिन ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों को पुलिस रिमांड पर ले कर पूछताछ की जा रही है, जिस दौरान और खुलासे होने की संभावना है।
पट्टी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
News Publisher