लापता युवती का घर से 200 मीटर दूर मिला लटकता शव, 7 दिन पहले हुई थी लापता

News Publisher  

जालौर, राजस्थान, विक्रम कुमार : 7 दिन पहले सायला पुलिस थाना क्षेत्र के मेंगलवा निवासी गायब युवती का शव घर से मात्र 200 मीटर दूर ही मिला। मेंगलवा.तालियाना रोड मार्ग के किनारे कंटीले व गहरी झाडिय़ों के बीच एक पेड़ पर शव लटक रहा था। करीब 7 दिन पुराना शव होने से सड़.गल चुका था। बदबू आने पर उसके छोटे भाई ने देखा तो परिजनों को सूचना जिसके बाद वहां पर दिखने पर पेड़ पर लटकता हुआ शव दिखा। जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को मेंगलवा निवासी बीता कुमारी (19) पुत्री भलाराम मेघवाल के घर से गायब होने की गुमशुदगी सायला पुलिस थाने में दर्ज हुई थी। 7 दिन तक पुलिस युवती को खोज नहीं पाई। शनिवार को झाडिय़ों के बीच शव मिला। सूचना पर डीएसपी हिम्मत चारण, थानाधिकारी धु्रव प्रसाद समेत सायला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिसके बाद देरशाम को सायला मोर्चरी में रखवाया गया।
जहां युवती का शव मिला है, उसके आसपास कंटीली झाडिय़ां अधिक होने से शव दिख भी नहीं रहा था। शनिवार को युवती का छोटा भाई जा रहा था, तो उसको बदबू आई। उन्होंने घर जाकर सूचना दी तो परिवार के लोगों ने देखा तो शव लटक रहा था। शव काफी पुराना होने से सड़-गल चुका था। पुलिस ने पहले झाडिय़ां कटवाई। जिसके बाद शव को उतारा। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है।