फिरोज़पुर, पंजाब, परेश कुमार : पिछले कुछ समय से वाल्मीकि अंबेडकर अंदोलन की तरफ से पूरे जिले में सामाजिक कुरीतियों का जमकर विरोध किया जा रहा है जिसके चलते शामलाल भंगी (उपप्रधान पंजाब) की अगवाही मे और आदि धर्म समाज फिरोजपुर कैंट की ओर से छोटे शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस शिक्षा सेमिनार में एम सी अटवाल जी, बिट्टू गिल जी, ओम देवांतक जी, वीर अजय जी, वीर काका जी, वीर संजू जी, वीर विक्की जी, डॉक्टर राकेश जी और आधस परिवार के कई सीनियर शामिल हुए। इस शिक्षा सेमिनार में प्रोफेसर रजनीश जी ने बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक किया
आदि धर्म समाज फिरोजपुर की ओर से फिरोजपुर कैंट में बच्चों के लिय लगाया गया शिक्षा सेमिनार
News Publisher