पठानकोट, पंजाब, इंदरजीत : आज पठानकोट शंकर अखाड़े में जिला व्यापार मंडल की तरफ से लगाए गए लीची के पेड़, इसमें डॉक्टर एम एल अत्री जी ने बताया कि शंकर अखाड़े के अंदर पांच लीची के पेड़ लगाए गए हैं। जो कि जिला व्यापार मंडल की तरफ से बहुत ही अच्छा कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने बताया कि आजकल इन्वायरमेंट मैं बहुत ही कार्बन डाइऑक्साइड है। जिनके कारण बहुत ही खतरनाक बीमारियां बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि वह वापार मंडल की तरफ से बहुत ही अच्छा कार्यक्रम किया गया है और वह पठानकोट के लोगों को यह मैसेज देना चाहते हैं कि वह अपने बर्थडे पर जा मैरिज एनिवर्सरी पर एक-एक पौधा लगाया जाए और जहां पौधा लगाया जाए, वहां पर उसकी संभाल भी की जाए ताकि लोगों को ऑक्सीजन की कोई प्रॉब्लम ना आए। इस मौके पर उनके साथ कार्पोरेटर रोशन लाल सोनी, राज कुमार काका, महाजन सभा से कमल महाजन, सुजानपुर से सुरेश महाजन राजू सराफ, डाक्टर एमएल अतरी, केवल शर्मा, तरसेम धीमान, निर्मल सिंह पप्पू, सैनी महासभा अध्यक्ष परमजीत सैनी पम्मा, अमित महाजन, डाक्टर राज ठुकराल, मनोज अरोड़ा, गगनदीप ठाकुर, स्टेट अवार्डी समीर शारदा, संजीव हांडा, दीपक मेहरा, नरेन्द्र महाजन, पवन, जतिन्द्र जीतू, भागोराम, पंकज भंडारी, वरूण महाजन, के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
जिला व्यापार मंडल की तरफ से व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत गुप्ता और पठानकोट ट्रस्ट के चेयरमैन भभूति शर्मा जी की देखरेख में लगाए गए लीची के पेड़
News Publisher