मेवात, हरियाणा, राजेश भारद्वाज : मेवात जिले के उपमंडल पुन्हाना के बड़े गांव सिंगार में बारिश के कारण एक दो मंजिला इमारत ढह गयी। उस मकान में एक ही परिवार के 6 लोग सो रहे थे जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला 30 जुलाई शुक्रवार रात करीब 3 बजे का है। पुन्हाना उपमंडल के गांव सिंगार का है। जानकारी प्राप्त हुई है कि जैद तथा उसकी पत्नी ऊपरी मंजिल में सो रहे थे तथा उनके 4 बच्चे नीचे की की मंजिल में सो रहे थे रात करीब 3 बजे थे और बारिश भी लगातार हो रही थी। तभी अचानक मकान की दोनों मंजिले गिर गयी और पूरा परिवार उसमे दब गया। मकान गिरने की तेज आवाज सुनकर पड़ोस के लोग तुरंत वहां पहंचे और दबे हुए लोगो को बाहर निकालने लगे। जब उनको निकाला गया तो जाहिद (20 वर्ष) तथा सायबा (6 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी थी। 4 अन्य घायलों को तुरंत नलहड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। इनमे से 2 की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। घायलों का नलहड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पूरे गांव में शौक की लहर है।
बारिश में 2 मंजिला मकान ढहने से एक ही परिवार से 2 की मौत, 4 घायल
News Publisher