होटल सवेरा बाज़ार न.1 में आर्मी के जवान ने फांसी लगा कर की खुदकुशी

News Publisher  

फ़िरोज़पुर, पंजाब, परेश कुमार : बीते दिन बाज़ार न.1 में स्थित सवेरा होटल में एक करीबन 22-.23 वर्षीय आर्मी के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मिली जानकारी के अनुसार म्रतक करमजीत सिंह पुत्र बूटा सिंह वासी राम सिंह वाला फाजिल्का का रहने वाला था।बताया जाता है कि म्रतक ने 29 तारीख को सवेरा होटल में एक कमरा किराये पर लिया था जो कि होटल बाजार के बीच मे होने के कारण म्रतक एक दो बार बाजार गया था और म्रतक करम जीत ने करीबन रात 11और 12 बजे के दरमियान अपने आप को फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। उसने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल पर अपने खुदकुशी करने का कोई स्टेटस भी डाला था जिससे म्रतक के घर वालों को पता चला कि कोई दुःखद घटना होने वाली है।म्रतक के घर वालों को जैसे ही उस स्टेटस के बारे में मालूम हुआ उन्होंने तुरंत होटल में फोन लगा कर होटल के रिसेप्शन पर स्टेटस वाली बात बताई। रिसेप्शन पर बैठा कर्मचारी अकेला होने के कारण घबराहट में उसने बाहर के चौकीदार को बुलाया और जब तक वह कमरे के अंदर जाते बहुत देर हो चुकी थी।आत्महत्या करने का कारण कोई घरेलू मामला ही बताया जा रहा है। मोके पर ही डी एस पी फ़िरोज़पुर और उनकी टीम आ गई। परिवार वालों के शिनाख्त करने पर पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवा दिया और अब पुलिस आगे की जांच करने में जुट गई है।