ब्लाक फिरोजपुर-3 में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत शिक्षकों का लगाया दो दिवसीय सैमिनार

News Publisher  

फिरोज़पुर, पंजाब, परेश कुमार :  पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी राजीव छाबड़ा और उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी रंजीत सिंह की अगवाई में ब्लाक फिरोजपुर-3 के सभी शिक्षकों के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण सबंधी दो दिवसीय सिखलाई कम वर्कशाप 26-07-2021 से विभिन्न चरणों में आयोजित की जा रही है। इसी श्रंखला के तहत तीसरे फेज़ की ट्रेनिंग 30-07-2021 से 31-07-2021 तक ब्लॉक फिरोज़पुर-3 के बी.आर. सी हॉल में लगाई गई। ब्लॉक मीडिया कोऑर्डिनेटर गुरबचन लाल ने बताया कि भारत सरकार की ओर से 12 नवंबर 2021 को नेशनल अचीवमेंट सर्वे कराया जाएगा। जिसके संबंध में यह सैमिनार बी.एम.टी. सुख निधान और बी.एम.टी. राम कुमार द्वारा बहुत अच्छे तरीके से लगाया जा रहा है। सैमिनार के तीसरे चरण में 39 शिक्षकों ने भाग लिया। ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी रंजीत सिंह ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की विस्तृत जानकारी शिक्षकों से साझा की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ उपलब्धि टैस्ट सबंधी योजना बनाई गई है। इस संबंध में अब तक तीन चरणों में सैमिनार आयोजित किए जा चुके हैं और शेष रहते शिक्षकों के भी दो दो दिवस के सैमिनार अलग-अलग चरणों में आयोजित किए जाएंगे। सैमिनार के दौरान जिला कोआर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब महिंदर शैली और उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह ने विज़िट किया और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद शिक्षकों के विचार भी मांगे गए, जिसमें उन्होंने बहुत उत्साह दिखाया और कहा कि इसमें बहुत कुछ नया सीखने मिला है जो कि पंजाब राज्य, फिरोजपुर जिला और ब्लॉक फिरोजपुर-3 को प्रदेश में पहले स्थान पर लाने में सहायक सिद्ध होगा।  इस अवसर पर बी.एम.टी. सुख निधान, बी.एम.टी.राम कुमार, नोडल प्रभारी नवदीप कुमार एवं सभी प्रशिक्षु अध्यापक उपस्थित थे।