पंजाब, जगराओ, रमन जैन : थाना दाखा की पुलिस के ए.एस.आई नरिन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरमुक्ख सिंह(19)पुत्र अच्चरा सिंह निवासी मंडीआनी ने अपने वयान में बताया कि वह और उसका साथी जोवनप्रीत सिंह(18)रोजना की तरह सुबह 7ः15बजे अपने मोटरसाइकिल नंबर पी.वी.10जी.एम.6035 पर जी, टी स्थित साबुन की फैक्ट्री में काम पर जा रहे थे तो फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर जगराओं की तरफ से आ रही बलैरो पिकअप गाडी जिसको एक मौना ड्राइवर तेजी व लापरवाही से चला रहा था बिना हारन के हमारे मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे हमारे काफी चोटें आई जिसमें जोवनप्रीत को दीपक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज दौरान उसकी मृत्यु हो गई।उक्त गाडी नं पी.वी.10जी.के 4690 का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। छानबीन दौरान सामने आया कि उक्त गाडी को लुधियाना के शिमला पुरी निवासी महिन्द्रपाल उर्फ लाला पुत्र गुरबचन लाल चला रहा था पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त गाडी व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर वयान कर्त्ता के वयान पर थाना दाखा में मुकदमा नं 104धारा 279,337,338,304.ऐ,427आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ए.एस.आई नरिन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घर से काम पर निकले नौजवानों को तेज रफ्तार बाहन ने मारी टक्कर एक की हुई मृत्यु
News Publisher