लुटेरे दिन दिहाड़े घर में बैठी बुजुर्ग महिला की सोने की बालीयां उतार कर फरार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण केअंतर्गत आते थाना हठूर में दिन दिहाड़े घर से बुजुर्ग महिला की वालीयां उतार कर फरार हो जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाए जाने का समाचार मिला है। इस संबंध में ए.एस.आई रछपाल सिंह ने बताया कि रंधीरगढ निवासी हरदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कल सुबह लगभग दस बजे के आसपास अपनी दादी से मिलने के गया तो एक नौजवान लडका मेरी दादी गुरदियाल कौर(90) के कानों की वालीयां छीन रहा था मुझे देखते ही वह दोनों वालीयां वजनी एक तौला उतार कर फरार हो गया। मेरी दादी के पास मेरी ताई वलविद्र कौर(65) भी मौजूद थी जब मैंने उसका पीछा किया तो पहले से ही बाहर इंतजार कर रहे अपने साथी के साथ एक्टिवा नंबर पी.वी.25एफ.7946 पर गांव भम्मीपुरा की तरफ फरार हो गया। जब हम उक्त एक्टिवा को गांव में छानबीन कर रहे थे तो पता चला कि यह माणूके निवासी जस्सा सिंह पुत्र मेजर सिंह एंव कांगड़ उर्फ कां पुत्र दर्शन सिंह के पास है। पुलिस थाना हठूर की पुलिस ने उक्त शिकायत कर्त्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं 67 धारा 379, 454, 341आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।