जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन : राजपुरा में भाजपा नेताओं को बंदी बनाने की घटना के रोष में जगराओं में भाजपाइयों ने रोष प्रकट करते एसएसपी जगराओं चरणजीत सिहं सोहल को मांगपत्र सौंपा। घटना पर रोष प्रकट करते भाजपा नेता से मारपीट करने वालों खिलाफ कारवाई के लिए एसएसपी के नाम लिखा मांगपत्र एसपी राजवीर सिंह को सौंपा। इस मौके पर जिला प्रधान गौरव खुल्लर व भाजपा के सूबा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजिंदर शर्मा ने कहा कि किसानी आंदोलन की आड़ में कांग्रेसी गुंडों की ओर से पंजाब पुलिस की मौजूदगी में भाजपा नेताओं व वर्करों पर जानलेवा हमला किया गया। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि यह सब पंजाब की कैप्टन सरकार के इशारे पर हो रहा है ओर पंजाब पुलिस मूक दर्शक बन कर कांग्रेसी गुंडों का साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है। परन्तु भाजपा को पंजाब के कोने.कोने में अपनी बात कहने से रोकना लोकतंत्र की हत्या है जिसकी सीधे तौर पर कैप्टन सरकार जिम्मेवार है। उन्होंने मांग की है कि भाजपा वर्करों पर हमला करने खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाए। उन्होंने इस बात पर सुरक्षा की मांग की कि आने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी मीटिंगें करनी है और तब भाजपा वर्करों की सुरक्षा का आश्वासन दिया जाए। इस मौके पर हरि ओम वर्मा, जगदीश ओहरी, अश्वनी कुमार, राजेश कुमार बॉबी, युवा मोर्चा के महामंत्री नवल धीर, महिला मोर्चा की महामंत्री अवतार कौर, आशा रानी, बलविंदर कौर, रंजीव गोयल, राजू, शंटी चोपड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
भाजपाइयों ने रोष प्रकट करते एसएसपी जगराओं चरणजीत सिहं सोहल को मांगपत्र सौंपा
News Publisher