जेसीआई हुनर कैंप में ए.डी.सी शर्मिष्ठा बोरा, हुनर का वैक्सीनेशन शिविर जारी

News Publisher  

गुवाहाटी, असम, रोहित जैन : जेसीआई गुवाहाटी हुनर के तत्वाधान में जारी लार्जेस्ट वैक्सीनेशन कैंप जो पिछले 23 जून से चल रहा है बुधवार को कुल 248 लोगों को सफलता पूर्वक टीके लगाए गए। टीका लगवाने के लिए बुधवार की सुबह से ही कुमारपाड़ा स्थित हरियाणा भवन के सामने लोगों की लंबी कतारें लग चुकी थी, वाक इन सेवा की आधार पर 18़ तथा 45़ वालों को प्रथम व दितीय कॉविशिल्ड एवम कोवैक्सइन के टीके लगाए गए। आज हरियाणा भवन मै एडीसी शर्मिष्ठा बोरा ने वैक्सीनेशन कैंप का दौरा किया और जेसीआई गुवहाटी हुनर द्वार संचालित कैंप की प्रशंसा की उन्होंने बहुत ही सुंदर और कोविड प्रोटोकोल के साथ कैंप का आयोजन करने के लिए खुशी जाहिर की और हुनर के मेंबर्स के साथ जेसीआई फेमिली का भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जेसीआई जोन 25 के उपाध्यक्ष जेसी दीपक भजनका के साथ राहुल चमरिया, पंकज शारदा भी उपस्थित थे। हुनर के अध्यक्ष अमित पाटनी ने कहा की कैंप को सुचारू रूप से चलाने में इन तीनो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आज के कैंप का सफल संचालन करने मै राजेश गंगवाल, ईशा गंगवाल, अंकुश जैन, रोहित जैन, प्रशन अग्रवाल, यतींद्र पारीक, अंकित जैन, रौनक जैन दीपक जैन के साथ साथ मनीष काला, राहुल वर्मा, विजय अग्रवाल, मनोज जैन का भी सहयोग रहा इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में अध्यक्ष अमित पाटनी ने दी।