नागौर, राजस्थान, गोविन्द नारायण भाटी : पुराने राजकीय चिकित्सालय जनता क्लिनिक के लिए बने चिकित्सक क्वार्टर के पुनः जीर्णोद्धार को लेकर मंगलवार को चिकित्सक क्वार्टर का लोकार्पण किया गया। इस क्वार्टर को रेलवे से सेवा निर्वित हुए लोको पायलट प्रेमराज भाटी द्वारा स्वर्गवासी माता पिता व धर्मपत्नी परमीदेवी की याद में हर महीने अपनी पेंशन की राशि बचा कर इस क्वार्टर का जीर्णोद्धार कराया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि पुराने राजकीय चिकित्सालय पर जनता क्लिनिक को सुचारू रूप से कार्य हो उसको लेकर एक चिकित्सक के लिए इसी परिसर के बने चिकित्सक क्वार्टर का प्रेमराज भाटी द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया। क्वार्टर के जीर्णोद्धार को लेकर ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय द्वारा क्वार्टर का लोकार्पण किया गया वही प्रेमराज भाटी और पुत्र गोविंद नारायण भाटी का माला व साफा पहना कर अभिनंदन किया गया। भामाशाह प्रेमराज भाटी ने कहा कि चिकित्सालय परिसर में बने क्वार्टर की हालात खराब देखी मेने इसके जीर्णोद्धार के कराने का फैसला लिया तो मेरे पुत्र गोविंद नारायण भाटी, मेरे सहयोगी एडवोकेट मधुसूदन जोशी, मोहम्द उमर बेलिम, रामराज व्यास, साबू भास्कर की प्रेणास्रोत से इस भवन का जीर्णोद्धार कर मंगलवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर को क्वार्टर का जीर्णोद्धार कर क्वाटर की चाबी सुपुर्द की गई। वहीं दिवाकर ने बताया कि जनता क्लिनिक के सौंदर्यीकरण को लेकर भामाशाह दीनदयाल अग्रवाल द्वारा जनता क्लिनिक में टाइल व प्रश का निर्माण करवाया वही गोरधन माली द्वारा बरगद के पेड़ के गट्टे का निर्माण कार्य करवाया। मंच संचालन ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर रुस्तम बेलिम, गोविंद टाक, धनपत सिंघवी, डॉ महेश सियाग, डॉ डुगरदान चारण, डॉ जितेन्द्र, सहायक प्रसाशिंक अधिकारी धनराज कालवा, महेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, सुमित नागर, श्रवण सोनी, मनीष सांगवा, साबू भास्कर, मुकेश व्यास, इब्राहिम खान, महेन्द्र टेलर, नन्दकिशोर प्रजापत, मोहम्द शरीफ सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद थे।
चिकित्सक क्वार्टर का भामाशाह रेलवे से सेवा निर्वित हुए लोको पायलट प्रेमराज भाटी द्वारा करवाया गया जीर्णोद्धार
News Publisher