भारतीय मजदूर संघ के मुलाजिमों की मांगों का मांग पत्र

News Publisher  

पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत : आज पठानकोट डिप्टी कमिश्नर साहब के ऑफिस में भारतीय मजदूर संघ की ओर से डिप्टी कमिश्नर को दिया गया मांग पत्र,
भारतीय मजदूर संघ ने आज डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में एक रोष प्रदर्शन किया गया और वह उनकी आगे मांग करते हैं कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो उसके जिम्मेदार वह खुद रहेंगे।
1. 6तनख्वाह कमीशन की रिपोर्ट जारी करके 01/01 2016 से सहारा वनयाद बकाया दिया जाए।
2. आउट सोर्स से काम कर रहे मुलाजिमों को बिना शर्तों से पक्का किया जाए।
3. 01/01/2004 से भारतीय मुलाजिमों को पुरानी पेंशन स्कीम अधीन लिया जाए।
4. मंगाई भत्ते की सारी शर्तें यारी की जाए और सारा बुनियादी बकाया दिया जाए।
5. मुलाजिमों का डेवलपमेंट ना पर काटा जा रहा ₹200 का भत्ता महिना जारी किया जाए।
6. महिला आंगनवाड़ी का पिछला ₹600 बता दिया जाए। और इनका पिछला बकाया भी दिया।
7. महिला आंगनवाडी सहायक (हेलपर) सीनियर प्रतियोगिता के आधार पर पद उनत किया जाए।
8. विधवा और तलाकशुदा लड़कियों को पेंशन दी जाए।
9. महिला आंगनवाडी सहायक महिला आंगनवाड़ी मिडए वर्क हेल्पर को कम से कम 28000/-तनख्वाह दी जाए।
10. मुलाजिमों को कम से कम 2000 मेडिकल भत्ता दिया जाए।