समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : बिहार राज्य किसान सभा के दलसिंहसराय विद्यापतिनगर अंचल काउंसिल की बैठक मंगलवार को किसान सभा के उपाध्यक्ष विधानचंद्र की अध्यक्षता व उपेंद्र राय के पर्यवेक्षण में हुआ. इसमें सभी पंचायत किसान काउंसिल की बैठक 18 जुलाई से 26 जुलाई तक पूरा करने पर सहमति बनी. वहीं 28 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय पर मुख्य मांगों किसानों के फसल क्षति की मुआवजा, गेंहू खरीद में अनियमितता, जल निकासी के सवाल व किसानों के दूध का सही मूल्य देने के सवाल पर प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन की भी तैयारियों पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में किसान सभा के सचिव रामसेवक राय, अरविंद राय, रामवृक्ष महतो, हरेराम सिंह व लड्डूलाल राय उपस्थित थे।
किसान सभा की बैठक में प्रदर्शन का निर्णय
News Publisher