दलसिंहसराय में सात पंचायतों के लिये आज होगी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय प्रखंड के सोलह पंचायतों में से सात पंचायतों में पंचायत शिक्षक पद के आवेदित अभ्यर्थियों की कॉउंसलिंग वर्ग 1 से 5 सामान्य के लिये मेरिट लिस्ट के आधार पर आज 12 जुलाई सोमवार को छत्रधारी इंटर विद्यालय दलसिंहसराय प्रांगण में होगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी होने की जानकारी देते हुए बीडीओ प्रफुल्लचंद्र प्रकाश ने बताया कि प्रखंड के नगरगामा पंचायत में कुल चार पदों में यूआरएफ, ईबीसी, एससीएफ व आरएफ कोटि में एक एक पद के लिये कॉउंसलिंग करायी जाएगी. वहीं पगड़ा पंचायत के कुल सात पदों में यूआरएफ कोटि के 2 तथा बीसीएफ, ईबीसीएफ, एससी, एससीएफ व ईडब्ल्यूएसएफ कोटि के एक एक पद के लिये कॉउंसलिंग की जायेगी. केवटा पंचायत में कुल नौ पदों के लिये यूआरएफ व ईबीसीएफ कोटि में दो.दो और बीसीएफ, ईबीसी, एससी, एससीएफ व ईडब्ल्यूएसएफ कोटि में एक एक पद, बसढिया पंचायत में कुल आठ पदों में यूआरएफ कोटि में तीन, आरएफ में दो समेत बीसीए ईबीसीएफ व एससीएफ कोटि में एक एक पदए कमरॉव पंचायत में कुल बारह पदों में से यूआरएफ के चार एससी कोटि के दो पदों समेत बीसी, बीसीएफ, ईबीसी, ईबीसीएफ, एससीएफ व ईडब्ल्यूएसएफ कोटि के एक-एक पद, हरिशंकरपुर पंचायत में ईडब्ल्यूएस के एक पद, बुलाकीपुर पंचायत में कुल छः पदों में यूआरएफ कोटि के तीन पदों समेत बीसी, ईबीसी व एससी कोटि के एक एक पद के लिए कॉउंसलिंग होने की बात कही. इसके अलावे पंचायत शिक्षक उर्दू वर्ग 1 से 5 के लिये बसढिया पंचायत में यूआरएफ कोटि में एक पद, बुलाकीपुर पंचायत में यूआरएफ व ईबीसीएफ कोटि के एक एक पद के लिए भी 12 जुलाई को ही कॉउंसलिंग कराए जाने और चकबहाउद्दीन पंचायत में उर्दू शिक्षक के लिये एससी कोटि में एक पद होने लेकिन कोई आवेदन नहीं होने की वजह से कॉउंसलिंग नहीं होने की जानकारी बीडीओ ने दी. कहा गया कि नवगठित नगर परिषद दलसिंहसराय में रामपुर जलालपुर व नवादा पंचायत के पूर्णतः नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने और दिव्यांगजन से आवेदन प्राप्त होने के कारण सुल्तानपुर घटहो व पांड़ पंचायत में कॉउंसलिंग को 9 अगस्त को ही होने की बात कही. प्रखंड के अजनौलए मालपुर पुरवारीपट्टी व चकबहाउद्दीन पंचायत में वर्ग 1 से 5 सामान्य में कोई रिक्ति नहीं होने की वजह से नियोजन की कार्रवाई नहीं होने की बात बतायी।