मानवाधिकार सहायता संसथान, उत्तर गुजरात जोन अध्यक्ष के कार्यालय की स्थापना व उदघाटन और साथ-साथ में निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया

News Publisher  

अहमदाबाद, गुजरात, त्रिलोक सिंह राजपुरोहित : मानवाधिकार सहायता संस्थान उत्तर गुजरात जोन अध्यक्ष ऑफिस की स्थापना व उदघाटन किया गया। साथ ही साथ निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया जिसमें 80-85 व्यक्तियों ने लाभ लिया।
इस शुभ अवसर पर गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री महावीर परमार द्वारा उत्तर गुजरात जोन अध्यक्ष श्री लालेशकुमार ठक्कर, पाटण जिला अध्यक्ष श्री प्राणपाल जोशी और पाटण जिला अध्यक्षा श्रीमती अवनी जोशी को संसथान का नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मानवाधिकार सहायता संसथान उत्तर गुजरात जोन अध्यक्ष श्री लालेशकुमार ठक्कर और गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्रीमहावीर परमार ने सभी उपस्थित साथियों को सम्भोदित करते हुए संसथान के मुख्या उद्देश्यों से अवगत करवाया और सभी को सदस्य्ता अभियान शुरू कर उत्तर गुजरात में मानवाधिकार सहायता संसथान का विस्तार करने पे ध्यान केंद्रित किया। अहमदाबाद टीम से श्री विशाल उपाध्यायए राजेन्द्रभाई कड़छी और डॉ. महेश उपाध्याय, पाटण टीम से श्री विजय भावसार, श्री श्रीराम जोशी, श्री दसरथजी और अन्य कई साथियों ने उपस्थिती दर्ज कराई।