समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत 34 नंबर रेलवे गुमटी पर हादसा टला

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय में 34 नम्बर रेलवे गुमटी पर शुक्रवार को हादसा होते होते टल गया. गुमटी का गेट बंद होने के बाद भी एक बाइक सवार अपनी बाइक को किसी तरह नीचे से गेट के अंदर घुसा लियाए मगर तभी 05232 डाउन गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन तभी आ पहुंची और इसे देख बाइक सवार ने अपनी बाइक रेलवे ट्रैक किनारे छोड़कर मौके से अपनी जान बचाते हुए भाग निकला. वहीं ट्रेन के पहुंचते ही उसके इंजन की ठोकर बाइक में लगी और वह क्षतिग्रस्त हो बगल में जा गिरी तथा एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. गेटमैन अमित कुमार रंजन की सूचना पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी धनंजय कुमार के नेतृत्व में पहुंची रेल पुलिस ने उक्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया जबकि बाइक मालिक मौके से पहले ही भाग निकला. मामले की पुष्टि करते हुए पोस्ट प्रभारी धनंजय ने कहा कि चूंकि गेट गिरे गुमटी से बाइक निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो सकता था, इसलिए उक्त बाइक संख्या बीआर33के/1185 को जब्त करते हुए उसके मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 37/21 दर्ज कर आगे की प्रक्रिया चल रही है।