जौनपुर, उत्तर प्रदेश, संदीप उपाध्याय : जिले के बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत विद्युत समस्या को लेकर आये दिन मिल रहे जन शिकायत के आधार पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बुधवार को उच्चाधिकारियों से वार्ता की। श्री मिश्र ने विद्युत विभाग के एमडी को फोन करके बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया।
बताया कि विधानसभा के उसरा बाजार में स्थापित बिजली विभाग के 132 केवीए पॉवर हाउस के औचक निरीक्षण में कुछ खामियां थी उसे ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों के सामने ही मौके पर एमडी से फोन पर वार्ता करके क्षेत्र में बिजली विभाग से सम्बंधित आ रही प्रमुख समस्याओं को अवगत कराया। जिसमें उसरा बाजार 132 केवीए पावर हाउस पर 60 एमबीए का ट्रांसफार्मर क्षमता है और अभी 40 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगना है। उसे जल्द से जल्द लगाने का कहा। जिससे लो वोल्टेज की समस्या दूर हो सके। बाबूगंज में सब स्टेशन की जल्द स्थापना और 11 हजार वोल्टेज के जर्जर तारो को बदलने को शीघ्र बदलने को कहा।
विद्युत कटौती पर भाजपा विधायक ने जताई नाराजगी
News Publisher