समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय प्रखंड में चल रही नियोजन प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट व कॉउंसलिंग को लेकर मंगलवार को संबंधित पंचायत सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रफुल्लचंद्र प्रकाश ने की. बीडीओ ने संबंधित पंचायत नियोजन इकाई के सदस्य सचिव सह पंचायत सचिवों को बिहार सरकार की ओर से नियोजन को लेकर जारी सभी दिशा निर्देश की जानकारी दी. वहीं आगामी 12 जुलाई को पंचायत शिक्षक नियोजन को ले प्रखंड मुख्यालय में आयोजित होने वाली कॉउंसलिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए पारदर्शिता के साथ तैयार अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट दो प्रति में जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुमोदन के लिए तत्काल आज ही जमा करने, कॉउंसलिंग तिथि को विधि व्यवस्था के संधारण और कॉउंसलिंग के लिए काउंटर, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था आदि कई निर्देश दिए. मौके पर बीईओ रामप्रवेश सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रशाखा के सुनील कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार महतो, विनय कुमार समेत 12 जुलाई को कॉउंसलिंग कराने वाले संबंधित पंचायतों के सचिव, नियोजन इकाई में प्रतिनियुक्त कर्मी आदि मौजूद थे.
शिक्षक नियोजन को ले बीडीओ ने की बैठक, दिए निर्देश
News Publisher