पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत : अमृतसर हाईवे रोड पर लदपालवा टोल प्लाजा पर किसान मोर्चा के पास रेत से भरा ट्रक पलटा उस टाइम ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि वह रात 12.10एमएम पर यह रेत का भरा ट्रक टोल प्लाजा पर आप पलटा उनका कहना है कि कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ पर ट्रक टूट गया। उन्होंने कहा कि जब हमने ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला तो उनसे बातचीत करने पर पता चला कि उनकी आंख लग चुकी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ।
अमृतसर हाईवे रोड पर लदपालवा टोल प्लाजा पर किसान मोर्चा के पास रेत से भरा ट्रक पलटा
News Publisher