जनता दरबार मे भूमि विवाद मामलों की सुनवाई

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय थाना परिसर में शनिवार को अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी व थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुई. जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी ने बताया कि इसमें आये कुल सात मामलों में से मौलवी चकनवादा व भगवानपुर चकसेखु के एक-एक वाद समेत कुल दो वादों का निष्पादन किया गया जबकि पांच मामलों में सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की गई. इस अवसर पर सीआई शिवकांत झा, एसआई संगीता कुमारी, राम कुमार कर्ण समेत अन्य थे.