अम्बाला, हरियाणा, तरूण शर्मा: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को उसके 22 वें स्थापना दिवस के मौके पर सभी बिजली कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि बिजली निगम अपना स्थापना दिवस मना रहा है लेकिन इस भीषण गर्मी में कुप्रबंध व अव्यवस्था के चलते अम्बाला छावनी की अधिकांश जनता बिजली की कमी से जूझ रही है। बिजली व्यवस्था का आधारभूत ढांचा अपनी बदहाली की सूरत पर रो रहा है। आलम यह है कि राम किशन कॉलोनी में एक स्थान पर तीन-तीन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं फिर भी बिजली गुल है। अव्यवस्था के चलते उचित लोड डिवाइड नही है इसलिए बार-बार फेस उड़ जाता है। एक बन्दा एक बार फेस बदल के 3 घण्टे बाद दोबारा आता है जबकि फेस ठीक करने के एक घण्टे के अंदर फेस फिर उड़ जाता है। हाथी खाना फीडर में सदर बाजार से मिल के पीछे व एकता विहार के छेत्र में आने कॉलोनियां आती है जबकि मेन्टेन्स के लिए मात्र 3-4 बन्दे है सारे एरिया में।अधिकतर तारे व ट्रांसफार्मर पुराने व खस्ताहाल है जिनके कारण फेस उड़ जाने से बार-बार बिजली चली जाती है और जनता को इतनी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली निगम के अधिकारियों से जनहित में अपील है कि सभी ट्रांसफार्मर का लोड चेक किया जाए, अधिक लोड को दूसरे ट्रांसफार्मर पर विभाजित किया जाए, जरूरत अनुसार नए ट्रांसफार्मर लगाए जाए और जहां तारे खस्ताहाल है उन्हें बदला जाए ताकि चमड़ी जला देने वाली गर्मी में जनता को सकून मिल सके। स्थापना दिवस के मौके पर विभाग उपभोक्ताओं को सुझाव देने का अवसर प्रदान करने का संदेश तो भेज रहा है अब देखते है कि उपभोक्ताओं की सलाह को विभाग कितना मानता है।
तीन-तीन ट्रांसफार्मर लगने के बाद भी बिजली गुल
News Publisher