जेसीआई गुवाहाटी हुनर का वैक्सीनेशन शिविर जारी

News Publisher  

गुवाहाटी, असम, रोहित जैन: कुमारपड़ा स्थित हरियाणा भवन में जेसीआई गुवाहाटी हुनर के तत्वाधान में जारी लार्जेस्ट वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत शुक्रवार से कॉविशिल्ड का प्रथम तथा द्वितीय डोज दिया जाएगा 18़ आयु वाले के लिए प्रथम डोज तथा 45़ आयु वालों के लिए प्रथम और द्वितीय डोज की उपलब्धता रहेगी। इस सिलसिले में जेसीआई गुवाहाटी हुनर के अध्यक्ष अमित पाटनी ने बताया कि शुक्रवार से हरियाणा भवन में वाक इन सेवा के आधार पर कॉविशिल्ड के टीके लगाए जाएंगे हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 45़ आयु वाले जिन लोगों ने 9 अप्रैल तथा उससे पहले टीका लिया है वे लोग अपने डोज के प्रमाण पत्र के साथ 2 जुलाई से हरियाणा भवन पहुंच कर अपना दूसरा डोज ले सकते हैं ।
जेसीआई गुवाहाटी हुनर के शिविर में अब तक 600 से ज्यादा लोगों को सफलतापूर्वक टीके लगाए जा चुके है । इस कैंप को आयोजित करने मै प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर राजेश गंगवाल के साथ चेयरमैन विजय अग्रवाल, रोहित जैन, मनीष जैन, प्रशन अग्रवाल, राहुल वर्मा के साथ हुनर के सभी मेंबर्स का सहयोग मिल रहा है।