शराब की बोतलों के साथ एक गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी, सोहल आई.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत थाना सदर राएकोट की पुलिस द्वारा नाजायज़ शराब की बोतलों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सव-इंस्पेक्टर प्यारा सिंह ने बताया कि ए.एस.आई अलबेल सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे कि सुआ पुल सीलोआनी पर एक व्यक्ति सिर से मौना अपने स्कूटर पर बैठा था पुलिस पार्टी को देख भागने लगा तभी उसे तुरंत काबू कर तलाशी ली गई तो उससे 18 बोतलें शराब मार्का यू के नंबर वन चंडीगढ़ की बरामद की गई पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना नाम हरप्रीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी वुर्ज हरी सिंह बताया को स्कूटर नं पी.वी25.ए.4662 बिना कागजात सहित गिरफ्तार कर थाना सदर राएकोट में धारा 61-78(02)-1-14एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।