जोधपुर संभाग के नायरा डीलर एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

News Publisher  

जोधपुर, राजस्थान, संतोक परिहार: नायरा एनर्जी लिमिटेड के जोधपुर डिवीजन के डीलर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को ओसियां के डेजर्ट रिसोर्ट मैं आयोजित हुई। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष गोपाल सिंह भाटी उपाध्यक्ष भंवरलाल लखारा महासचिव चैन सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष जगदीश सोलंकी, सचिव अभिजीत चौधरी, जिला प्रतिनिधि एडवोकेट कमल सिंह राठौड़, संरक्षक भजना, राम संयोजक, भंवर लाल पालीवाल को मनोनीत किया गया। बैठक में कंपनी द्वारा जबरदस्ती ब्रोडिंग कराने के खर्चे को डीलरों पर डालने का विरोध किया गया। डीलर एसोसिएशन ने खर्चा देने से मना करते हुए चेताया की अगर ज्यादा दबाव डाला गया। तो हड़ताल व विरोध प्रदर्शन करेंगे बैठक में डीलरों की खुद की गाड़ी लगाने सहित अनेक समस्याओं की चर्चा की गई।