पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना हठूर की पुलिस द्वारा खेतों में से तांबे की तार चोरी कर ले जाने के आरोप में केस दर्ज किया गया। ए.एस.आई कुलदीप कुमार ने बताया कि गांव अच्रवाल के मैंवर पंचायत दिलखुरशैद पुत्र कर्मदीन पुत्र मौजदीन ने शिकायत दर्ज करवाई कि 24-25की रात को किसी ने उनके खेतों में से जोकि उन्होंने मलकीत सिंह एंव दर्शन सिंह से ठेके पर ली हुई है तांबे की लगभग 3किलो 500ग्राम तार चोरी की है शिकायत कर्त्ता ने बताया कि वह पहले अपने तौर पर छानबीन करता रहा जिस से कुछ हासिल नहीं हुआ फिर किसी ने बताया कि जोगिन्द्र सिंह पुत्र लखवीर सिंह निवासी फेरूराईं ने उक्त तार चोरी की है जिस पर कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की तार बरामद कर थाना हठूर में धारा 379 आई.पी.सी से बढ़ाकर 411आई.पी.सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
तांबे की तार चोरी कर ले जाने के आरोप में एक गिरफ्तार
News Publisher