पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत चौकी बस स्टैंड की पुलिस द्वारा अफीम सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने का समाचार मिला है।चौकी बस स्टैंड की इंचार्ज सव-इंस्पेक्टर मैडम कमलदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई प्रीतम मसीह ने पुलिस पार्टी सहित शक्की व्यक्तियों एंव व्हीकलों की चैकिंग संबंधी अड्डा राएकोट रोड पर मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि हरमन सिंह उर्फ बन्ना पुत्र सुरजीत सिंह निवासी अखाडा जोकि बाहर के राज्यों से अफीम लाकर बेचने का धंधा करता है वह अपने गांव से शहर पैदल सुआ पुल नजदीक ईंटों का भट्ठा के रास्ते जा रहा है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को ईंटों के भट्ठे के पास नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 100ग्राम अफीम बरामद कर थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।