पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी, सोहल आई.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत थाना सदर जगराओं की पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज़ शराब बेचने के आरोप में मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सव-इंस्पेक्टर शरनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने सोहियां नाकेबंदी की हुई थी शाम को लगभग 6-30बजे के करीब सोहियां की तरफ से एक मोटरसाइकिल जिसके ऊपर एक गट्टू रखा हुआ था पुलिस पार्टी को देख वापिस मुड़ने लगा शक्क पड़ने पर काबू कर उस गट्टू की चैकिंग की गई जिसमें 50स थैलीयां प्लास्टिक लिफाफे की मिली जिसमें 50स बोतलें नाजायज़ शराब की बरामद हुई।पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना नाम बचित्तर सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी तलवंडी नौ-आबाद बताया। उक्त आरोपी को मोटरसाइकिल नंबर पी.वी.10.जी.एच.8948 सहित गिरफ्तार कर धारा 61-78(2)-1-14एक्साइज एक्ट के तहत थाना सदर जगराओं में केस दर्ज किया गया है
नाजायज़ शराब की बोतलों के साथ एक गिरफ्तार
News Publisher