पशुओं को चोरी करने के आरोप में चार व्यक्तियों पर केस दर्ज

News Publisher  

पंजाब, जगराओं, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना देहाती के अंतर्गत आते थाना सदर राएकोट की पुलिस को सादिक अली पुत्र फकीर मुहम्मद निवासी चीमां पत्ती बस्सीयां ने उसके पशुओं के चोरी हो जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रैस नोट में सव.इंस्पेक्टर प्यारा सिंह ने बताया कि उक्त शिकायत कर्त्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास दो पशु रखे हुए है जोकि गर्भ से भी हैं जिनको मैं अपने घर पर जगह न होने के कारण नजदीक लगते गांव की शामलाट वाली जगह पर बांध देता हूं ओर स्वयं भी देखरेख के लिए वहीं पर रात्रि को सौ जाता हूं बीती सुबह तीन बजे जब मैंने देखा तो मेरे दोनों पशु वहां मौजूद नहीं थे काफी देर तक देखभाल कि परन्तु कुछ हासिल नहीं हो पाया फिर किसी खास मुखबिर ने सूचना दी कि आपके पशु बूटा सिंहए मलकीत सिंह पुत्रान सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र चमकौर सिंह निवासी बस्सीयां, गुरजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी छज्जावाल अपनी गाडी नं पी.वी 10एफ.बी. 8422मार्का बलैरो कैंपर में चोरी कर ले गए हैं।पुलिस ने उक्त शिकायत कर्त्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं 72धारा 380-457-34 आई.पी.सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों बूटा सिंह एंव गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।