घरों एंव दुकानों के बाहर से चोरीयां करने बाले लडकों को काबू कर किया पुलिस के हवाले

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: थाना सिटी जगराओं के सव.इंस्पेक्टर राजिन्दर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बह पुलिस पार्टी सहित झांसी रानी चौंक में नाकेबंदी कर शक्की व्यक्तियों एंव व्हीकलों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे। तभी किसी ने सूचना दी कि शास्त्री नगर के पास लोगों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने बाले गिरोह के तीन लडकों को काबू कर उनके साथ मारपीट की जा रही है तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर खास के द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर तीनों लडकों को काबू कर लिया गया जोकि घरों, दुकानों आदि के बाहर से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे पकडे गये। आरोपियों की पहचान सतपाल ।सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी शास्त्री नगर, शिवम् पुत्र स्वर्गीय पंकज कुमार निवासी नेहरू मार्किट एंव सुरेश(नेपाली) पुत्र ताम बहादुर निवासी गोल्डन बाग जगराओं के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में मुकदमा नं 115 धारा 379,380,34आई.पी.सी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।