पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी, सोहल आई.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत ए.एस.आई हरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर खास ने सूचना दी कि हरजीत सिंह उर्फ हरदीप सिंह उर्फ हैपी पुत्र स्वर्गीय नाजर सिंह निवासी बस्सीयां जोकि नशा इत्यादि बेचने का धंधा करता है। वह दाना मंडी बस्सीयां के नजदीक बनें शराब के ठेके के पास ग्राहकों की इंतजार कर रहा है। जिसके पास काले रंग का एक लिफाफा है तभी कारवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 750 नशीली गोलियां मार्का ट्रामाडोल 100 एस.आर बैच नं 21 वी.टी 271 बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर राएकोट में धारा 22.61.85एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
नशीली गोलियों सहित एक गिरफ्तार
News Publisher