दक्षिण निगम ने संपत्ति कर जमा कराने के लिए बनाए 1441 सीएससी सेंटर

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिण दिल्ली नगर निगम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ऑनलाइन संपत्ति कर जमा कराने की सुविधा मुहैया करा रहा है। इसके लिए दक्षिण निगम के चारों जोन में 1441 सीएससी सेंटर तैयार किए गए हैं। महापौर मुकेश सूर्यान का कहना है कि इन सभी केंद्रों पर ऑनलाइन संपत्ति कर जमा कराने की सुविधा रहेगी और लोगों को भुगतान करने के विकल्प भी उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर तैनात नोडल अधिकारियों के नंबर दक्षिण निगम के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। यह निर्णय लिया गया है कि इस साल सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही संपत्ति कर जमा कराए जायेंगे और ऑनलाइन ही टैक्स की रकम ली जाएगी। इसके अलावा संपत्ति कर विभाग सीएससी के सहयोग से सभी जोन में आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन के साथ मिल कर संपत्ति कर शिविर लगाएंगे। महापौर ने कहा कि लोग इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और ऑनलाइन का रिकॉर्ड रखें, ताकि अगले वर्ष किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

बताया गया कि इस साल 115000 संपत्ति करदाताओं ने 80 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 75 हजार संपत्ति करदाताओं से मात्र 28 करोड़ रुपये राशि ही प्राप्त हो सकी थी। संपत्ति मालिक 30 जून 2021 तक संपत्ति कर जमा कर 15 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।