समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार: समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बुधवार को दलसिंहसराय थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इससे पूर्व थाने की पुलिस ने उन्हें गार्ड व ऑनर देकर सम्मानित किया। अपने निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने दलसिंहसराय थाने में लंबित विभिन्न केसों की समीक्षा की और लंबित कांडो के निष्पादन, विभिन्न मामलों में समुचित कार्रवाई, थाना अभिलेखों की जांच व उनकी अद्यतन स्थिति आदि का निरीक्षण करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक कुमार ब्रजेश सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को दिए. निरीक्षण के क्रम में पूछे जाने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पुलिस अधीक्षक की ओर से अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के तहत दलसिंहसराय थाने का वार्षिक निरीक्षण उनकी ओर से की जा रही हैण् इसमें थाने में लंबित केसों की समीक्षा व उनके निष्पादन, मामलों में आगे क्या क्या कार्रवाई करनी है, उससे संबंधित निर्देश के साथ ही थाना अभिलेखों के अपडेट की स्थिति की जांच और उसमें कुछ त्रुटि मिलने पर उसमें थाने में सुधार को लेकर समय दिए जाने समेत अन्य मामलों में उचित निर्देश दिए जाने की बात कही. इस दौरान एक दिन पूर्व बीती रात जिले के उजियारपुर थानाक्षेत्र में आयी बारात के दौरान एक युवक द्वारा पिस्टल लेकर लहराते हुए नाचने का वीडियो वॉयरल होने के बाबत अबतक हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वॉयरल वीडियो संबंधित थाना को दिया गया है और वीडियो का सत्यापन थाना की ओर से करायी जा रही है. इसमें जिनके घर बारात आयी थी, उनका बयान लिया जाएगा और अगर वे बयान नहीं देते हैं तो पुलिस अपने बयान पर केस दर्ज कर सम्बंधित युवक के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करेगी. पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, एसआई संगीता कुमारी, शिव कुमार त्रिपाठी, अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी, शम्भू प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
एसपी ने किया समस्तीपुर ज़िला अंतर्गत दलसिंह सराय थाने का वार्षिक निरीक्षण
News Publisher