पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत सव-इंस्पेक्टर जरनैल सिंह एंटी नार्कोटिक सैल ने बताया कि ए.एस.आई बलविन्द्र सिंह एंटी नार्कोटिक सैल पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड नानकसर जी.टी पर नाकेबंदी कर शक्की व्यक्तियों एंव व्हीकलों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि जरनैल सिंह पुत्र जंग सिंह निवासी कोठे हरी सिंह जिस पर पहले से भी मुकदमें दर्ज है जोकि नशा इत्यादि बेचने का धंधा करता है बह अपने घर कोठे हरी सिंह से कोठे 8 चक्क पैदल ही चलकर भुक्की चुरा पोस्त बेचने के लिए आ रहा है। तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार टी-प्वाइंट नजदीक शुगर मिल नाकेबंदी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर 12 किलो भुक्की चुरा पोस्त बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में धारा 15एन.डी.पी. एस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
12 किलो भुक्की सहित एक गिरफ्तार
News Publisher