लम्मियां वाले बाग में लगाए गए वैक्सीन कैंप मे लोगों ने दिखाया अपना उत्साह

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: जगराओं के लाला लाजपत राय रोड पर बने लम्मियां वाले में चेयरमैन श्री राम गोपाल गोयल जी की अगुवाई में कोरोना महामारी जैसी भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन के कैंप का आयोजन किया गया उक्त कैंप स्थानीय सिविल अस्पताल के सहयोग से लगाया गया जिसमें स्वयं सीनियर मैडीकल ऑफिसर डॉ प्रदीप महिन्द्रा जी ने डॉ अखिल सरीन(हड्डियों के विशेषज्ञ) के साथ पहुंच कर वैक्सीन लगवाने के लिए आए हुए लोगों का हौंसला बढाया ओर कैंप का आयोजन करने बाले लम्मियां बाले परिवार की सराहना की।कैंप में लुधियाना से श्री विनय गोयल जी एंव श्री रजनीश गुप्ता जी नें पहुंच कर कैंप की शोभा बढाई ओर कहा कि बहुत ही जल्द बाग मे वृहद् आश्रम खोलने की भी प्लानिंग चल रही है इस अवसर पर गोयल परिवार की ओर से नरेश गोयल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम बहुत ही सौभाग्यशाली है कि हमें इस भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन के कैंप लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ओर डॉ साहब ने हमें बहुत ही मेहनती स्टाफ जिसमें मैडम सुखजिन्द्र कौर एंव किरणदीप कौर तथा शमशेर सिंह एंव अमृतपाल सिंह दोनों क्मप्यूटर ऑपरेटर को भिजवाया है जोकि पूरी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इस कैंप में 150 के करीब वैक्सीन हुई है। इस अवसर पर कैप्टन नरेश वर्मा, संजीव गोयल, नरेश गोयल, जयकिशन गोयल, राजेश गोयल, कपिल गोयल, अशोक गोयल, समाज सेवी नरिन्द्र सेठी, वलजिन्द्र हैपी, दविन्द्र जैन, मनी धीर एंव रमन जैन ने पहुंच कर हाजिरी लगवाई। आए हुए सभी अतिथियों को अल्पाहार करवाया गया।