जिला मोबाइल एसोसिएशन पठानकोट मे कोर कैबिनेट कमेटी की बैठक

News Publisher  

पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत: आज जिला मोबाइल एसोसिएशन पठानकोट मे कोर कैबिनेट कमेटी की बैठक प्रधान मनोज अरोड़ा, की अध्‍यक्षता मे हुई, उन्होंने बताया की कोविड-19 का जो दोर चल रहा है। उसमें दुकानदारों को काफ़ी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा इसमें प्रधान मनोज अरोड़ा जी, वाइस प्रेसिडेंट राजेश शर्मा, जर्नल सेक्ट्री कमल कुमार, कैशियर सिकंदर महाजन, पी.आर.ओ भावुक आनंद, पवन, अमित गुप्ता, विवेक, बन्नी, अंकुर महाजन, विवेक सैनी, कुलदीप सिंह। की बैठक में दुकानदार की समस्या पर चर्चा करते हुए, जो सरकार ने कोविड-19 को देखते हुए दुकानदार का समय सुबह 7ः00 बजे से लेकर शाम 7ः00 बजे तक दिया है। वह सरकार के आगे यह मांग करते हैं कि वह सुबह 7ः00 बजे से लेकर शाम 9ः00 बजे तक का टाइम किया जाए। ताकि हम अपने कारोबार को अच्छे ढंग से चला सके।और हम अपने दुकानदारों भाइयों को यह मैसेज देना चाहते हैं कि वह कोविड-19 को देखते हुए सरकार की दिए हुए गाइडलाइनों की पालना करें ताकि हम इस कोविड.19 की चेन को तोड़ सके।