दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग वालों का वॉक इन टीकाकरण शुरू

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: टीकाकरण अभियान पर केंद्र और दिल्ली सरकार झगड़े के बीच अब 18-44 आयु वर्ग वालों के लिए भी वॉक इन टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। केंद्र पर बिना स्लॉट बुक किए पहुंचने वालों को बकायदा सुबह से कूपन दिया जा रहा है। उसके हिसाब से उन्हें टीका लगाया जा रहा है। वॉक इन सुविधा शुरू होने के बाद मंगलवार को कई टीकाकरण केंद्र पर सुबह सात बजे से ही लाइन लग गई थी।

दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग वालों के लिए पूरी तरह से वॉक इन की सुविधा शुरू नहीं की गई है। अभी किसी टीकाकरण केंद्र पर अगर 200 को टीका लगाने की क्षमता है तो वहां 100 वॉक इन के आधार पर टीका लगाया जाएगा। बाकी 100 वैसे लोगों को टीका लगेगा जो स्लॉट बुक कर वहां आएंगे। टीका लगवाने वालों को वहां अपना मोबाइल नंबर जिसपर ओटीपी आएगा और आधार कार्ड लेकर आना होगा।

18 से अधिक उम्र वालों वालों के लिए सीधे केंद्र पर पंजीकरण सुविधा शुरू होने से कुछ केंद्र पर मंगलवार सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई थी इसमें युवा सबसे अधिक थे। मंगलम स्थित सरकारी स्कूल में जहां 600 लोगों के टीका लगाने की क्षमता थी वहां सुबह 10 बजे तक ही सारे कूपन बंट गए। वहां बोर्ड लगाना पड़ा कि अब टीका के लिए कल कूपन बंटेगा। इसी तरह लक्ष्मी नगर डिस्पेंसरी पर भी यही हाल रहा।