बहनों से दुष्कर्म में सेना के दो सिपाही गिरफ्तार

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली कैंट इलाके में दो बहनों से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने सेना के दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संदीप और नीरज ढाका के रूप में हुई है। वारदात 19 जून की बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो बहनों ने शिकायत दी थी कि वे शनिवार रात अपने परिचितों के साथ दिल्ली कैंट इलाके में घूमने गई थीं। इस दौरान किसी बात पर परिचितों का वहां मौजूद दो लोगों से कहासुनी हुई, जो सेना की वर्दी पहने हुए थे। आरोपियों ने परिचितों की पिटाई कर दी और दोनों बहनों को डरा-धमकाकर सुनसान जगह पर लेकर गए, जहां उनके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान दोनों बहनों के शोर मचाने पर आरोपी भागने लगे। तभी शोर सुनकर वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों को पता चला तो उन्होंने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे फरार होने में कामयाब हो गए। बाद में दोनों बहनों की शिकायत के बाद पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच कराई और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बहनों द्वारा बताए गए आरोपियों के हुलिए व घटनास्थल के नजदीकी इलाकों से मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की और दोनों को कैंट इलाके से ही दबोच लिया।