पंजाब, जगराओ, रमन जैन: दहेज़ की मांग करने एंव जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में पति के ऊपर केस दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना महिला के ए.एस.आई नसीब चंद ने बताया कि अमनदीप कौर पुत्री हरपाल सिंह निवासी जगराओं ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी एक जनवरी 2021को हरिन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी जगराओं के साथ हुई थी जिसके चलते कुछ दिनों बाद ही दहेज लाने के लिए मेरे साथ मारपीट करता था ओर जान से मारने की धमकियां भी देता था जिसके संबंध में मैंने इसकी शिकायत पुलिस थाना महिला में दर्ज करवाई जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच पडताल की गई। जांच उपरांत मानयोग एसएएसएपी साहब के कहने पर महिला के पति पर दहेज़ मांगने, जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में धारा 498ऐ, 506 आई.पी.सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
दहेज़ की मांग करने एंव धमकियां देने के आरोप में केस दर्ज
News Publisher