नशीली गोलियों सहित एक गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत सी.आई.ए स्टाफ द्वारा नशीली गोलियों को बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने का समाचार मिला है। सब इंस्पेक्टर कुलविन्द्र सिंह ने बताया कि किसी खास मुखबिर ने सूचना दी कि कर्मजीत सिंह उर्फ कर्मू निवासी अखाडा जोकि नशा इत्यादि बेचने का धंधा करता है बह अपने मोटरसाइकिल नंबर पी.वी.25एफ.1309मार्का बजाज सी.टी-100, पर जगराओं नशीली गोलियां बेचने के लिए आ रहा है जिस पर पहले से भी शहर एंव गांवों में नशा इत्यादि बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को उक्त नंबर के मोटरसाइकिल सहित 1630 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार कर थाना सदर जगराओं में धारा 22-25एन डी पी एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।