सिर्फ सिख चेहरा होगा मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल का पंजाब आगमन पर एलान

News Publisher  

पंजाब, इंद्रजीत: अमृतसर में आगामी चुनाव को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि पंजाब में यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्रीमंत्री सिख ही होगा। ध्यान देने वाली बात है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अपनी राजनैतिक पैठ बना रहे हैं। पंजाब में अगले साल होने वाले विस चुनावों को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को अमृतसर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर ये ऐलान किया है कि आप यदि सत्ता में आती है तो सीएम सिख समाज से होगा। इधर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। उधर अकाली दल के कार्यकर्ताओं का तर्क है कि केजरीवाल का रवैया सिख विरोधी है। ऐसे में वे उन्हें राज्य में कामयाब नहीं होने देंगे। इधर एक राजनैतिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए ।केजरीवाल ने ये तो साफ कर दिया कि वे सिख विरोधी नहीं हैं बल्कि पंजाब में वे सिख को ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। राजनैतिक कार्यक्रम के दौरान पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप ने आप की सदस्यता ग्रहण की।