नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली सरकार से सम्बद्ध स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की गवर्निंग बॉडी में पिछले आठ महीने से चेयरमैन नहीं होने के कारण पदोन्नति प्रभावित होने का आरोप आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन ने लगाया है।
आप शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने दिल्ली सरकार के वित्त पोषित स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज की गवर्निंग बॉडी में पिछले आठ महीने से चेयरमैन के न होने पर चिंता जताई है। इसके साथ ही डीन ऑफ कॉलेजिज से मांग की है कि वे जल्द ही गवर्निंग बॉडी के चुनाव कराकर चेयरमैन नियुक्त होने पर एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश जारी करें। ताकि लंबे समय से रुकी हुई शिक्षकों की पदोन्नति की जा सके।
उनका कहना है कि इन पदों पर प्रमोशन न होने के कारण शिक्षकों को हर महीने हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। डॉ. सुमन ने बताया है कि पिछले छह महीने से हर कॉलेज में लेवल-1 से लेवल-4 तक की प्रमोशन हो रही है। कुछ कॉलेजों में तो लेवल-4 की भी काफी प्रमोशन हो चुकी है।