पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी, सोहल आई.पी.एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत आज सब इंस्पेक्टर मैडम कमलदीप कौर इंचार्ज चौकी बस स्टैंड ने भारी मात्रा में नशीली गोलियों की खेप के साथ मोटर साइकिल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि ए.एस.आई.बलराज सिंह ने पुलिस पार्टी सहित अलीगढ़ पुल पर नाकेबंदी पर थे कि तभी उनको मुखबिर खास ने सूचना दी कि सुखवीर सिंह उर्फ मिंटू जोकि भारी मात्रा में नशा बेचने का इत्यादि है। आज भी वह नानकसर रेलवे स्टेशन के सामने बनी हुई ईंटों वाली सडक के रास्ते जी.टी पर गांवों को अपने मोटर साइकिल नंबर पी.बी.25ई,7525 पर जा रहा है तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार नाकेबंदी कर उक्त मोटर साइकिल को रोककर जांच की गई जिसके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, कैप्सूल आदि बरामद किए गए। जिसमें निटरोजिम 10एम.जी के 146 पत्ते 1226गोलियां, लिमोटिल की 100 शीशियाँ 10 हजार गोलियां, अलपरासेफ 25 एम.जी के 192 पत्ते 1920 गोलियां, फिनोटील के 69 प्लास्टिक के पाऊच 69सौ, गोलियां एंव पारबोन कैप्सूल के 44 पत्ते 948 कैप्सूल बरामद कर बिना कागजात पैंश्न मोटर साइकिल रंग लाल एंव काला सहित आरोपी सुखबीर सिंह उर्फ मिंटू पुत्र राम लुभाया निवासी नानकसर को गिरफ्तार कर थाना सिटी जगराओं में मुकदमा नं 102 धारा 22/25-61-85 एन.डी. पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
नशे की भारी खेप के साथ एक गिरफ्तार
News Publisher