असम, रोहित जैन: जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने वर्ल्ड ब्लड डोनर डे दिवस के पावन अवसर पर सहरिया ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया, रक्त की उपलब्धता पर काबू पाने के लिए जेसीआई हुनर जोन एक्सएक्सवी गुवाहाटी ने द्वारा यह प्रयास किया गया और कहा कि इस प्रयास से आप न केवल कई लोगों की जान बचाएंगे बल्कि अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद करेंगे। हम मिलकर अपने समाज की मदद कर सकते हैं और अपने स्वास्थ्य को भी बनाए रख सकते हैं। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जोन डायरेक्टर प्रोग्राम जेसी सुमित झावर जी ने किया इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आगे आकर ब्लड डोनेट करने की अपील की, निवर्तमान जोन अध्यक्ष जेसी राजेश गंगवाल ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा की यह मानव सेवा में किया जाने वाला सबसे बड़ा दान है और अगर आप 18 साल या उससे अधिक उम्र के हैं, तो आपको रक्तदान के इस पुण्य कार्य में निश्चित रूप से भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर हुनर के अध्यक्ष जेसी अमित कुमार पाटनी ने कहा की रक्तदान महादान है। आपके जीवन के पंद्रह मिनट किसी के पूरे जीवन को बचा सकते है। उन्होंने सभी से आगे आकर समाज सेवा के इस पुण्य कार्य में भागीदार बनने का आग्रह किया। रक्तदान शिविर में कुल 30 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक जेसी प्रसन्न अगरवाला, जेसी सीए ध्रुव छाज्जेर के अलावा कोषाध्यक्ष जेसी सीए दीपक जैन, जेसी सीए धीरज जैन, जेसी अंकित जालान, जेसी ईशा गंगवाल, जेसी राहुल वर्मा, जेसी संजय जैन जेसी निशांत पहाड़िया का भी सहयोग रहा।
विश्व रक्तदान दिवस 2021: जेसीआई हुनर गुवाहाटी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम
News Publisher