सौ रुपये के विवाद में युवक की चाकू घोपकर हत्या

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सदर बाजार इलाके में मात्र सौ रुपये नहीं चुकाने पर दिनदहाड़े एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को हुई वारदात के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय गोलू परिवार सहित झंडेवालान मंदिर के पास की झुग्गियों में रहता था। गोलू शुक्रवार दोपहर को एसबी हरिमंदिर स्कूल के पास दो-तीन युवकों के साथ शराब पी रहा था। बताया जाता है कि गोलू ने साथ में शराब पी रहे शिवम से सौ रुपये उधार लिए थे, जिसे वह मांग रहा था। शुक्रवार को भी शिवम शराब के नशे में बार-बार रुपये मांग रहा था। बात इतनी बढ़ गई कि शिवम ने गोलू के पेट में चाकू से कई वार कर दिए। सूचना मिलने पर गोलू के पिता राम बहादुर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बेटे को खून से लथपथ पाया। राम बहादुर ने किसी तरह ई-रिक्शा से बेटे को लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। सदर बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही क्राइम टीम को बुलाकर मौके से सबूत जमा किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने शिवम को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।