नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बदरपुर इलाके में स्कूटी की पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने दो भाइयों को चाकू से गोद डाला। इनमें से शिव यादव की मौत हो गई, जबकि उसके भाई विकास का इलाज चल रहा है। मरने वाले शख्स की पहचान शिव यादव के तौर पर हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आईपीसी की धारा 302, 307 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
साउथ-ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार, घटना गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। पुलिस को बदरपुर के बुद्ध विहार इलाके में स्थित सी-ब्लॉक में पड़ोसियों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दो पड़ोसियों के बीच स्कूटी की पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह के समय प्रेम पाल की पत्नी प्रेमवती का शिव यादव के साथ स्कूटी पार्क करने को लेकर कहासुनी हुई। उस वक्त तो मामला शांत हो गया लेकिन शाम को झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच शाम को समझौते के लिए हो रही बैठक के दौरान प्रेमवती का पति प्रेम पाल गुस्सा गया और विकास व शिव से झगड़ा करने लगा। प्रेम पाल ने अपने दोनों बेटे ओम प्रकाश और लखन के साथ मिलकर विकास व शिव पर चाकू से हमला कर दिया गया। शिव की छाती पर चाकू से वार किया गया, जबकि उसे बचाने आए भाई विकास के पेट में चाकू मार दिया गया। हमले के दौरान बीच-बचाव करने वाले एक अन्य शख्स रतन लाल भी घायल हो गए। उधर, घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिव यादव को मृत घोषित कर दिया।
पार्किंग विवाद में पड़ोसियों ने भाइयों को चाकू से गोदा, एक की मौत
News Publisher