कुत्ते को पीट-पीटकर मारने वाले गिरफ्तार

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: खजूरी खास में कुत्ते को पीट-पीटकर जान से मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी 27 वर्षीय शहनवाज और 24 वर्षीय शाहरुख से पूछताछ कर तीसरे आरोपी शुभम शुक्ला की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, खजूरी खास में गली नंबर-4 में रहने वाले बलविन्द्र ने पांच जून को एक शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि चार जून की रात वह घर में मौजूद थे, तभी कुत्ते के चिल्लाने की आवाजे आने लगी। वह गली में बाहर आए तो देखा कि शहनवाज, शाहरुख और शुभम तीनों कुत्ते को डंडे से पीट रहे थे। काफी देर तक वह कुत्ते को पीटते रहे। पांच जून की सुबह उन्होंने देखा तो कुत्ता बेसुध पड़ा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते को राजा गार्डन स्थित संजय गांधी एनिमल केयर सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुत्ते को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की और मंगलवार रात शहनवाज और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया।